Maharajganj

घुघली नगर में बजबजाता नालों को साफ करने के बजाय गांव में सफाई करते हैं कर्मी, बड़ा सवाल संचारी रोग पर कैसे लगेगा लगाम

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नगर पंचायत घुघली के कई वार्डों में नालियों की साफ सफाई के प्रति जिम्मेदार उदासीन हैं। लेकिन नगर में नियुक्त सफाई कर्मी नगर क्षेत्र से बाहर गांवों में जाकर साफ सफाई करते हैं। जब साफ सफाई को लेकर प्रदेश स्तर पर सीएम योगी ने नगरों को साफ व स्वच्छ रखने का कड़ा निर्देश दिया है वहीं घुघली में साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। ढोढ़िला चौराहे से नौरंगिया रोड पर बने सड़क के दोनों तरह नालों की साफ सफाई कब हुई ये बता पाना मुश्किल है। वार्ड नंबर छह और दस में पड़ने वाले इन नालों में पानी सड़ रहा है नालों में झाड़ियां उग आई हैं बावजूद इसके नगर पंचायत के जिम्मेदार इसको लेकर उदासीन हैं।  जब नगर क्षेत्र से बाहर शुक्रवार दोपहर जोगिया गांव में काम कर रहे सफाई कर्मियों के बारे में अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया की दो अक्टूबर के मद्देनजर जहां जहां मंदिर है वहां साफ सफाई की जा रही हैं जोगिया में भी मंदिर है इसीलिए नगर के सफाई कर्मी वहां साफ सफाई कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया की वार्ड नंबर दस और छह में जो नाले गंदे हैं उन्हें दो अक्टूबर के बाद साफ कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची